March 5, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | धनकुल स्टील फैक्ट्री की फिर बड़ी लापरवाही, मजदूर की मौत ….

Spread the love

Again great negligence of Dhankul steel factory, death of worker….

रायपुर। उद्योग क्षेत्र सिलतरा की फेस 2 में स्थित धनकुल स्टील फैक्ट्री की फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां काम के दौरान एक मजदूर को हाईवा वाहन से रौंद दिया गया। कंपनी के अंदर की मजदूर की मौत हो गई। परिजनों ने कंपनी के बाहर हंगामा कर दिया है।

दरअसल, हादसा बीती रात हुआ है। कंपनी के अंदर एक मजदूर को कंपनी के काम में लगे हाईवा वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के गांव के लोग फैक्ट्री पहुंच गए. कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। फैक्ट्री गेट के सामने धरना प्रदर्शन जारी है। मजदूरों ने बताया कि मृतक भानुराम दिवाकर उम्र 35 वर्ष हमेशा की तरह ड्यूटी पर आया था। उनकी नाइट ड्यूटी थी। इसी बीच देर रात जब वह फैक्ट्री में काम कर रहा था, तो कंपनी के हाईवा ने उसे कुचल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *