January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | 5 दिन बीत जाने के बाद मिला बालगृह से भागे बालक का शव, दोस्त के साथ नहर में लगाई थी छलांग

1 min read
Spread the love

After 5 days passed, the body of the boy who ran away from the kindergarten was found, jumped in the canal with a friend

कोरबा। जिले के बालगृह के 2 बच्चे भागकर नहर में नहाने चले गए। तभी तेज बहाव में एक बच्चा बह गया। वहीं दूसरे ने अपनी जान बचा ली। अब लगभग 01 सप्ताह का समय होने को है, तब जाकर दूसरे बच्चे का शव बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि बालक का शव सीएसईबी संयंत्र के सायफन में फंसा हैं। अब इसके बाद तत्काल गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालने के लिए मशक्कत पुलिस के द्वारा की जा रही है।

बता दे कि दर्री क्षेत्र में बालगृह महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन एनजीओ द्वारा संचालित है। वही कोरबा में बालगृह से बच्चे के भागने का मामला उजागर होने बाद विभाग में हड़कंप मच गया। गोताखोरों द्वारा लगातार पलाश के बाद भी बालक नहीं मिल सका आखिरकार 1 सप्ताह बीत जाने के बाद शव बरामद किया जा रहा हैं।

मृतक बालक के माता-पिता दोनों नहीं –

बताया जा रहा है कि मृतक बालक के माता-पिता दोनों नहीं हैं। वह अपने रिश्तेदारों के यहां शहर के राताखार का रहने वाला है। उसे बालगृह में रखा गया था। मृतक के जो परिजन राताखार में रहते हैं, उन्हें भी इसकी सूचना दी गई है। बाल गृह में ऐसे बच्चों को रखा जाता है, जिनके माता-पिता नहीं हैं। इनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी एनजीओ के माध्यम से सरकार उठाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *