Cg Breaking | छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक बदलाव, सहायक संचालक बने उपसंचालक और जिला अधिकारी

Spread the love

Cg Breaking | Administrative changes in Chhattisgarh, Assistant Directors become Deputy Directors and District Officers

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। विभाग ने शुक्रवार को प्रमोशन के बाद सात अधिकारियों की नई पदस्थापना सूची जारी की है। सहायक संचालकों को पदोन्नति देकर उपसंचालक और जिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

जारी आदेश के अनुसार, आदित्य शर्मा, जो वर्तमान में बलौदाबाजार में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत थे, उन्हें मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी में पदस्थ किया गया है। अन्य अधिकारियों को भी राज्य के विभिन्न जिलों में जिम्मेदारी दी गई है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। विभाग का मानना है कि इस बदलाव से कार्यकुशलता और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *