January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | प्रदेश में खुलेंगे 50 नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

1 min read
Spread the love

50 new Swami Atmanand English Medium Schools will open in the state, the Chief Minister has given information by tweeting

रायपुर। प्रदेश के छात्रों के लिए सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। सीएम ने प्रदेश में 50 नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने की जानकारी प्रदेश वासियों को दी है। साथ ही यह भी कहा कि आगे जितनी भी जरुरत होगी उतने स्कूल खोले जाएंगे।

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा – आप सबको बताना चाहूँगा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भारी संख्या में एडमिशन के रुझान को देखते हुए जून-2022 सत्र से 50 नए स्कूल प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया है। आगे भी जितनी जरूरत होगी, उतने स्कूल तैयार होते रहेंगे।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1520030055576915969?t=joomjQVikIj3eNwyUpEnig&s=19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *