November 26, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | 3 गए जेल 2 को EOW रिमांड, कोल लेवी वसूली मामले में बड़ा अपडेट

1 min read
Spread the love

CG Breaking | 3 sent to jail, 2 sent to EOW remand, big update in coal levy recovery case

रायपुर। विशेष न्यायाधीश पीएमएलए कोर्ट ने कोल लेवी वसूली के पांच कलेक्शन एजेंट में से दो को 28 जून तक ईओडब्लू की रिमांड पर सौंपा है। वहीं तीन को 1 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पहले पांच दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ईओडब्लू ने सभी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया था। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद पांच में से दो मुइनुद्दीन कुरैशी पचपेढ़ी नाका रायपुर और रौशन सिंह राजीव नगर रायपुर की ईओडब्ल्यू रिमांड 28 तक बढ़ा दी।

वहीं पारेख कुमार कुर्रे ग्राम-जरहागांव मुंगेली, राहुल सिंह ग्राम-कंचनपुर, जिला रोहतास सासाराम, वीरेन्द्र कुमार जायसवाल दुरपा रोड, कोरबा को जेल भेज दिया गया है। ये सभी वर्ष 2021 के आरंभ से ही कोल कंपनी, खनन-परिवहन ठेकेदारों से 27 रूपए टन अवैध कोल लेवी वसूलते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *