Cg Breaking | 22 आबकारी अधिकारी निलंबित, साय सरकार का बड़ा एक्शन

Cg Breaking | 22 excise officers suspended, big action by the government
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में राज्य सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 22 वाणिज्य कर आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। आबकारी विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई ऐसे समय पर की गई है जब EOW ने सोमवार, 7 जुलाई को विशेष कोर्ट में 2300 पन्नों का पूरक चालान दाखिल किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
कोर्ट समन के बाद भी पेश नहीं हुए आरोपी
EOW द्वारा जारी समन के बावजूद 29 आरोपी अधिकारी अदालत में पेश नहीं हुए। अब कोर्ट ने इन्हें 20 अगस्त तक पेश होने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया है।