Cg Breaking | एसपी कांफ्रेंस के अगले दिन 2 IPS अफ़सरों का तबादला

CG Breaking | 2 IPS officers transferred the next day of SP conference
रायपुर। मुंगेली एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल को राज्य सरकार ने हटा दिया है। अब भोजराम पटेल मुंगेली के नये पुलिस अधीक्षकहोंगे। एसपी कांफ्रेंस के अगले दिन ही राज्य सरकार ने गिरिजा शंकर जायसवाल को हटाने का फैसला लिया है। गिरिजाशंकरजायसवाल को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। वहीं भोजराम पटेल को बीजापुर बटालियन से मुंगेली का नया एसपी बनाया गया है।