January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | पंचायत CEO सहित 14 वन अधिकारियों व कर्मचारी निलंबित, विधानसभा में मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा ऐलान, इस मामले में एक्शन

1 min read
Spread the love

14 forest officers and employees including Panchayat CEO suspended, Minister TS Singhdev’s big announcement in the assembly, action in this matter

रायपुर। विधानसभा ध्यानाकर्षण में आज मरवाही वन मंडल में पुलिया और स्टॉपडेम निर्माण में अनियमितता का मामला उठा हैं। सत्तापक्ष के विधायक गुलाब कमरो ने ध्यानाकर्षण के ज़रिए मामला उठाया हैं। इस मामले में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने गड़बड़ी की बात स्वीकार की हैं।

पंचायत मंत्री सिंहदेव ने सदन में 14 वन अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित करने की घोषणा की। साथ ही ज़िला पंचायत सीईओ गजेंद्र ठाकुर के निलंबन की भी घोषणा की गई। मंत्री ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले एक तत्कालीन डीएफओ के ख़िलाफ़ कार्रवाई की अनुशंसा समन्वय में भेजी जाएगी। कुल 15 में से राकेश मिश्रा DFO रिटायर्ड अधिकारी हैं, जिनसे वसूली की कार्रवाई होगी। KP डिंडोरी व गोपाल जांगड़े से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *