Cg Breaking | 108 officers and employees transferred in forest department
रायपुर, 31 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वन विभाग में 108 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 67 रेंजर और 41 एसडीओ फॉरेस्ट शामिल हैं। इस आदेश को मुख्यमंत्री समन्वय की मंजूरी के बाद जारी किया गया है।