Cg Breaking | तबादला बैन के बावजूद हिल रही कुर्सियां, पंचायत विभाग में फिर फेरबदल

Spread the love

Cg Breaking | Despite the transfer ban, chairs are shaking, another reshuffle in the Panchayat department


रायपुर, 11 अक्टूबर 2025।
राज्य सरकार द्वारा तबादलों पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद विभागों में लगातार अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले हो रहे हैं। हाल ही में शिक्षा विभाग में 300 से अधिक तबादलों के बाद अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने भी अफसरों की तबादला सूची जारी की है।

सूत्रों के अनुसार, इस सूची में कई सहायक परियोजना अधिकारियों समेत अन्य पदों के अधिकारी शामिल हैं। लगातार हो रहे इन तबादलों से विभागीय हलकों में चर्चाओं का दौर तेज है। कर्मचारी संगठन इस पर नाराजगी जता रहे हैं और इसे तबादला बैन की भावना के विपरीत बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *