CG Board Exam | सरगुजा में 18 नकलची पकड़े गए, दर्रीपारा सेंटर पर ही 12 केस!

CG Board Exam | 18 cheaters caught in Surguja, 12 cases at Darripara centre alone!
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में नकल का बड़ा मामला सामने आया है। सरगुजा संभाग के चार परीक्षा केंद्रों पर 18 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं, जिससे परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
कहां-कहां पकड़े गए नकलची? –
भैयाथान : 2 नकल प्रकरण
सिरसी : 1 नकल प्रकरण
दर्रीपारा : 12 नकल प्रकरण
दवना : 3 नकल प्रकरण
संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सरगुजा संभाग की विशेष टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान इन सभी नकल प्रकरणों को पकड़ा। खास बात यह है कि एक ही परीक्षा केंद्र (दर्रीपारा) में 12 नकलची पकड़े गए, जो परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
परीक्षा में कुल परीक्षार्थी और अनुपस्थित संख्या –
कुल परीक्षार्थी : 10,219
परीक्षा में शामिल हुए : 9,888
अनुपस्थित परीक्षार्थी : 331
क्या है प्रशासन का रुख? –
पहले भी प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वाड टीमों का गठन किया था, लेकिन तब नकल के कोई प्रकरण सामने नहीं आए थे। अब नकल के 18 प्रकरण सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है।