Cg Black Fungus | अस्पताल से लापता हुआ ब्लैक फंगस का मरीज, अब तक राज्य में 33 लोगाें की मौत, दवाओं की डिमांड भी बढ़ी
1 min read
रायपुर। राज्य में ब्लैक फंगस से 33 लोगाें की मौत हो चुकी है। वहीं, एक मरीज अस्पताल से लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। यह मरीज भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती था।
इधर, ब्लैक फंगस की दवाओं की आपूर्ति से भी इलाज प्रभावित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 286 ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं, जिनमें से 33 लोगों की मौत हुई है।
उनमें 19 ने सिर्फ ब्लैक फंगस से दम तोड़ा है, जबकि 14 को ब्लैक फंगस के साथ ही अन्य बीमारियां भी थी। विभाग के मुताबिक 23 मरीज अब तक डिस्चार्ज हुए हैं। जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, उनमें से 146 एम्स, 24 आंबेडकर और 24 सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती हैं। ब्लैक फंगस को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।
दवाओं की डिमांड बढ़ी –
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दवाओं की समस्या को देखते हुए तीन तरह की व्यवस्था है। पहला प्रशासन दवाएं खुद वितरण कर रहा है। दूसरा लोकल पर्चेसिंग के माध्यम से अस्पताल भी दवाएं खरीद रही। और केंद्र सरकार ने भी दवाएं उपलब्ध हो रही। दवाओं की डिमांड अचानक बढ़ने से आपूर्ति में समस्या आ रही है।