CG Big Transfer | 38 अधिकारियों का तबादला …

Spread the love

CG Big Transfer | 38 officers transferred …

रायपुर, 08 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा और सचिवालय सेवा के कुल 38 अधिकारियों की पदस्थापना में बदलाव किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और सभी अधिकारियों को अपनी नई पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

जारी आदेश के अनुसार, कई महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेदारियों का पुनर्विन्यास किया गया है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी और दक्षता लाने की मंशा साफ दिखाई देती है। स्थानांतरण सूची में विभिन्न जिलों, निगमों और विभागों में कार्यरत अधिकारियों को शामिल किया गया है।

सरकार का कहना है कि यह बदलाव प्रशासनिक सुगमता और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक था। अधिकारियों को आदेश मिलने के बाद तुरंत नए पद पर जॉइनिंग प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *