Cg Big News | मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए.. मैं आ जाता हूँ – सीएम

CG Big News | You tell me the stage, time, date… I will come – CM
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव की गर्माहट दिखने लगी है। लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, तो वहीं एक दूसरे को खुली चुनौती का दौर भी शुरू हो गया है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार केलिए गृहमंत्री अमित शाह ने पिछली सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा था, उन्होंने कहा था कि वो भूपेश बघेल को बहस के लिए चुनौती देते हैं। उन्होंने एक मंच तय कर बहस में आने की चुनौती दी थी।
अब उस चुनौती का जवाब अमित शाह को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है। उन्होंने कहा कि आपकी चुनौती स्वीकार है श्री अमित शाह जी! मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए.. मैं आ जाता हूँ. 15 साल के आपके कांड और 5 साल के हमारे कामों पर हो जाए बहस. छत्तीसगढ़िया डरता नहीं है, आपके जवाब का इंतजार रहेगा।
आपकी चुनौती स्वीकार है श्री अमित शाह जी!
मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए.. मैं आ जाता हूँ.
15 साल के आपके कांड और 5 साल के हमारे कामों पर हो जाए बहस.
छत्तीसगढ़िया डरता नहीं है, आपके जवाब का इंतजार रहेगा. pic.twitter.com/8GQ1W45aBe
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 5, 2023