January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | 50 फीट ऊंचे पुल से महानदी में महिला ने लगाई छलांग, मचा हड़कंप

1 min read
Spread the love

Cg Big News | Woman jumps into Mahanadi from 50 feet high bridge, creates stir

गरियाबंद। छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम के पुल पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक महिला ने लगभग 50 फीट ऊंचे पुल से महानदी में छलांग लगा दी। गनीमत यह रही की महिला पानी के बहाव में बहकर जलकुंभी के पास जाकर खड़ी हो गई।

एसडीआरएफ की टीम ने महिला को नदी से बाहर निकाला –

घटना के बाद पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस विभाग में दी। इसके बाद राज्य में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को पानी की गहराई एवं तेज बहाव के चलते मशक्कत का सामना करना पड़ा। काफी देर बाद महिला को पानी से सकुशल बाहर निकाला गया। दरअसल, यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।

महिला मानसिक रूप से बीमार –

इस दौरान पूछताछ में पता चला कि महिला का नाम टिकेश्वरी साहू पति बोहरण साहू मानसिक रूप से बीमार है। महिला गरियाबंद के ग्राम सड़क परसूली गांव की निवासी है। घटना की जानकारी मिलते ही युवती का भाई मौके पर पहुंचा और महिला को अपने साथ ले गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *