Cg Big News | निलंबन के बाद आखिर क्यों ? टीआई ने अधिकारियों को सौंपा इस्तीफ़ा, वीडियो हुआ था वायरल, जानिए पूरा मामला
1 min read
महासमुंद। 18 जून को तुमगांव थाना के एएसआई का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने तुमगांव थाने में पदस्थ टीआई शरद ताम्रकार व एएसआई विजेंद्र चंदनिहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
तुमगांव थाने के निलंबित टीआई ने इस घटना के बाद अपना इस्तीफा अधिकारियों को सौंप दिया है। घटना 15 जून की है, जिसे एक ट्रांसपोर्टर ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया था।
अपने इस्तीफे में शरद ताम्रकार ने लिखा है कि थाना तुमगांव में पदस्थ एएसआई विजेंद्र चंदनिहा वीडियो में किसी से पैसे का लेन-देन करते दिखाई दिए। मेरी इस प्रकरण में भूमिका की जांच के बिना पुलिस कार्यालय महासमुंद द्वारा 18 जून को निलंबित कर रक्षित केंद्र महासमुंद में पदस्थ करने का आदेश जारी हुआ।
जबकि इस लेन-देन में मेरी किसी प्रकार की भूमिका प्रमाणित नहीं हुई है। ना ही इस लेन-देन के वीडियो में मैं कहीं उपस्थित हूं। इस बात से मेरी छवि खराब हो रही है, जिससे आहत होकर प्रशासनिक कारण से मैं अपने पद से त्याग पत्र देता हूं।