January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | चुनाव ट्रेनिंग से बिना बताये गायब, तो गिरी निलंबन की गाज

1 min read
Spread the love

CG Big News | When he disappeared from election training without informing, he got the punishment of suspension.

जांजगीर चांपा। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान दलों के तृतीय चरण प्रशिक्षण में मतदान अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण दीपक कुमार यादव, सहायक ग्रेड-03 जनपद पंचायत बम्हनीडीह को आदेशित किया गया था। श्री यादव के द्वारा उक्त प्रशिक्षण में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती गई है।

दीपक कुमार यादव, सहायक ग्रेड-03 का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-03 के विपरीत पाए जाने पर दीपक कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बम्हनीडीह, जिला जांजगीर चांपा निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *