Cg Big News | मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग जरूरी, शासकीय कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों पर निगरानी रखेंगे कलेक्टर, राज्य सरकार का निर्देश
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, ओमिक्रोन की भी पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण को लेकर चिंतित सरकार तरह-तरह के उपाय बना रही है। ताकि, इससे जनता को सुरक्षित रखा जा सके।
फिलहाल तो सरकारी और निजी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम का
आदेश जारी किया जा चुका है लेकिन कई संस्थान ऐसे हैं जो कि खुले रहने वाले हैं और वहां पर काम समय पर किया जाएगा।
बता दे कि बार-बार चेतावनी के बाद भी शासकीय कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। यानी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग नहीं हो रहा है। अब राज्य सरकार ने समस्त संभागायुक्त व कलेक्टरों को कोरोना गाईडलाइन का कड़ाई से पालन कराने दिशा निर्देश दिए हैं।