January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | पुलिस को चकमा देकर विचाराधीन कैदी फरार, जेल प्रहरी पर होगी कार्यवाही, जानिए पूरा मामला

1 min read
Spread the love

Undertrial prisoner absconding by dodging the police, action will be taken against the jail guard, know the whole matter

कबीरधाम। गांजा तस्करी करने मामले में दुखी श्याम दिगल को बोड़ला पुलिस ने 2 साथियों के साथ वाहन सहित धरदबोचा था। गिरफ्तार आरोपियों सहित जब्त गांजा और वाहन पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भी भेज दिया गया था, जहाँ सभी आरोपी विचाराधीन थे।

21.430 किलो ग्राम गांजा तस्करी का आरोपी है फरार दुखीश्याम –

बोड़ला थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया 03 मार्च 2022 सूचना मिली थी कि रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए भोरमदेव तिराहा मार्ग पर बेरिकेटिंग माध्यम से संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की में छुपा कर खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ एक बोरे में 21.430 कि.ग्रा. गांजा मिला।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –

1. दुखीश्याम दिगल पिता सुदर्शन दिगल उम्र 25 वर्ष साकिन बाघडोगरी थाना गुच्छापड़ा जिला कंधमाल उड़ीसा।

2. ज्योतिकान्त दिगल पिता जगदीश दिगल उम्र 22 वर्ष साकिन डिमरीगुड़ा थाना फिरिगिया जिला कंधमाल उड़ीसा।

3. पालस आमश पिता भैदयनाथ आमश उम्र 27 वर्ष साकिन कामनिपहर थाना फिरिगिया जिला कंधमाल ओडिसा।

जब्त किए गए गांजे की कीमत 2 लाख 50 हजार और स्वीफ्ट डिजायर की कीमती 05 पांच लाख एवं 03 नग मोबाइल कीमत 30,000 हैं।

जेल में बिगड़ी तबियत –

वहीं, जेल में विचाराधीन कैदी दुखीश्याम की अचानक तबियत बिगड़ने से उसे शनिवार कि शाम को कवर्धा जिला अस्पताल में दाखिल किया था, जबकि इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी जेल में ही है, जिनसे भी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर क्लू खोजेगी, जिससे फरार साथी को जल्द गिरफ्तार करने में पुलिस को मदद मिलेगी।

ASP के नेतृत्व में टीम का गठन तलाश जारी –

पुलिस को खबर मिलते ही तत्काल ASP मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में जिला पुलिस और बोड़ला पुलिस टीम की सयुक्त टीम गठन कर जांच कर रहे है। सुबह 07 बजे से जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों और यात्री बसों की तलाशी लिया गया, जो अब हटा दिया गया। वहीं कवर्धा जिला अस्पताल व आस-पास के CCTV फोटेज खंगाला जा रहा है।

प्रहरी संदीप कश्यप पर होगी कार्यवाही –

कवर्धा जेल अधीक्षक योगेश बंजारे ने बताया शनिवार को कैदी दुखीश्याम द्वारा सीने में दर्द व उल्टी होना बताया जिसका जांच करवा शनिवार को जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया था, जिसकी निगरानी करने 3 शिफ्ट में प्रहरी लगाया था, जिसमें घटना वाली बीती रात 02 बजे से सुबह 06 बजे तक जेल प्रहरी संदीप कश्यप तैनात था, जो रात (भोर में) 4:30 बजे शौच के लिए शौचालय गया। इसी का फायदा उठाते हुए कैदी फरार हो गया। वहीं प्रहरी वापस आकर देखा कैदी अपने बिस्तर से नदारत था। प्रहरी संदीप ने वार्ड और अस्पताल के सभी जगह कैदी की तलाश की। वही, नही मिलने पर कैदी फरार होने की सूचना अपने अधिकारियों की दी। जेल अधीक्षक ने बताया प्रहरी की लापरवाही सामने आ रही हैं। अब जांच के बाद विधिसंगत कार्यवाही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *