February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से बढ़ा खतरा, प्रदेश में दर्ज की गई पहली मौत

Spread the love

Threat of swine flu increased in Chhattisgarh, first death recorded in the state

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वाइन फ्लू की दस्तक प्रदेश के लिए चिंता की बात है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से पहली मौत दर्ज की गयी है। बच्ची को 4 जुलाई को रायपुर के प्राइवेट हास्पीटल में भर्ती कराया गया था। पहले उसमें निमोनिया के लक्षण थे, बाद में उसमें स्वाइन फ्लू की भी पुष्टि हुई। रविवार को बच्ची की मौत हो गयी। इस मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलर्ट जारी किया है।

डाक्टरों के मुताबिक बच्ची के फेफड़े ने रिस्पांस करना बंद कर दिया था। बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम परीक्षण में जुटी है, कि आखिर बच्ची की मौत कैसे हुई। स्वाइन फ्लू की डेथ आडिट के लिए बनी टीम बच्ची के लक्षण और इलाज का परीक्षण करेगी।

इससे पहले रविवार को बालोद में एक छोटा बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है। अभी तक स्वाइन फ्लू की चपेट में 28  लोग आ चुके हैं, जिसमें एक की मौत हुई है, 17 स्वस्थ्य हो चुके हैं, वहीं 11 अभी भी बीमार हैं। इससे पहले खुद स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य के मद्देनजर लोगों को सचेत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *