January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | मोदी सरकार की नीति और नीयत में खोट है : पवन खेड़ा

1 min read
Spread the love

CG Big News | There is a flaw in the policy and intentions of Modi government: Pawan Kheda

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है. जिसके मद्देनजर सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. इसकेसाथ ही सियासी बयानबाजियां भी तेज होती जा रही है. आज राजधानी स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में AICC संचार अध्यक्ष पवनखेड़ा ने प्रेसवार्ता की, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मुद्दाविहीन बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदूमुस्लिम, मंगलसूत्र, मंदिर के नाम पर लड़ रही है. मोदी सरकार लोकतंत्र और संविधान को खत्म करनाचाहती है

मोदी सरकार की नीति और नीयत में खोट है : पवन खेड़ा

भाजपा 400 पार वाले नारे पर पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी 400 पार इसलिए कह रही है क्योंकि उसी नीयत में खोट है. भाजपासंविधान बदलना चाहती है, आरक्षण खत्म करना चाहती है. जबकि कांग्रेस जातिगत जनगणना के पक्ष में है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कीसरकार आरक्षण देना चाहती थी, लेकिन भाजपा ने विधेयक ही राजभवन में लंबित करवा दिया. उन्होंने कहा– 10 साल में मोदी सरकारमें सिर्फ धोखा ही धोखा हुआ है. कितने युवाओं ने, महिलाओं ने, किसानों ने, व्यवसायियों ने आत्महत्या की है. मोदी सरकार की नीतिऔर नीयत में खोट है.

PM मोदी पर साधा निशाना

चुनाव आयोग की ओर से दस दिनों बाद पहले चरण और दूसरे चरण के चुनाव के डेटा जारी करने के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा किपहली बार ऐसा हो रहा है कि मतदान के आंकड़ों में भारी अंतर आया है. हम स्टडी के बाद चुनाव आयोग जाएंगे. वहीं प्रधानमंत्री मोदी केकांग्रेस मेनीफेस्टो में मुस्लिम लीग की छाप होने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पूरे घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग का कही नाम नहीं है. मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र मैंने पढ़ा नहीं, प्रधानमंत्री ने पढ़ा हो तो नहीं पता. इस दौरान इस दौरान खेड़ा ने पीएम मोदी पर निशानासाधते हुए उनकी एंटायर पॉलिटिकल साइंस की डिग्री को भी चुनौती देने की भी बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *