Cg Big News | शिक्षा के मंदिर में शराब पीकर पहुंचा शिक्षक, अब गिरी निलंबन की जांच, जानिए पूरा मामला

Spread the love

 

सूरजपुर। स्कूल में शराब सेवन कर पहुंचने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है । दरअसल, सूरजपुर ब्लॉक के सुन्दरगंज मिडिल स्कूल में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक नामिक साय आंडिल स्कूल समय मे शराब सेवन कर उपस्थित हुए थे ।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा संभाग अम्बिकापुर ने क्रमांक /6298/शिका.निलंबन /सं .संचा ./2021 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सूरजपुर ( छ.ग. ) के अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्ताव पत्र क्रमांक / 6110 / स्था .03 / ई ./ 2021 सूरजपुर दिनांक 16 दिसम्बर के परीक्षण उपरांत नामिक साय आंडिल, उ 0 श्रे ० शिक्षक, शासकीय माध्यमिक शाला सुन्दरगंज , विकास खण्ड सूरजपुर जिला सूरजपुर ( छ.ग. ) को विद्यालयीन समय में शराब सेवन कर शाला में उपस्थित होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( आचरण ) नियम 1965 के नियम -23 ( क ) ( ख ) ( ग ), ( घ ) के उल्लंघन का प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( वर्गीकरण , नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के उप नियम 9 ( 1 ) ( क ) के तहत् तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाता है । निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर जिला सूरजपुर , छत्तीसगढ़ नियत किया जाता है । निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *