January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | राज्य सरकार ने 4 कलेक्टरों की मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में जाने की अनुमति की रद्द, जानिए वजह

1 min read
Spread the love

Cg Big News | The state government canceled the permission of 4 collectors to go to the mid-career training program, know the reason

रायपुर। राज्य सरकार ने चार कलेक्टरों की मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में जाने की अनुमति रद्द कर दी गयी है। ये ट्रेनिंग लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में होनी थी। मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (फेज-3) का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया था, जिसके मुताबिक ये ट्रेनिंग प्रोग्राम 19 दिसंबर से 13 जनवरी 2023  तक होना था।

राज्य सरकार ने 15 नवंबर को रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू, रायपुर कलेक्टर भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र, निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और जांजगीर कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए अनुमति दी थी। लेकिन 22 नवंबर को जीएडी ने पत्र जारी कर प्रशासनिक आवश्यकताओं का हवाला देते हुए चारों कलेक्टरों को मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (फेज-3) में भाग लेने की दी गयी अनुमति को निरस्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *