January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | राज्यपाल के अभिभाषण के पहले ही विपक्ष का हल्ला बोल, भारी हंगामे के बीच पूरा हुआ … सत्र की शुरुआत

1 min read
Spread the love

The ruckus of the opposition even before the address of the Governor, was completed amidst heavy uproar … the beginning of the session

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से प्रारंभ हो गया है। वही, कार्य मंत्रणा सामिति की बैठक के बाद राज्यपाल अनुसुईया उइके अभिभाषण के सदन में पहुंची। जैसे ही उन्होंने अभिभाषण पढ़ने की कोशिश की, विपक्षी दल भाजपा के सदस्य बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने सरकार पर आरोप मढ़ दिए। इसके साथ ही भाजपा के अन्य सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया। भारी हंगामे के दौरान राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पढ़ना शुरु किया।

उल्लेखनीय है कि आज 7 मार्च से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो गया है। जारी सत्र 25 मार्च तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान सदन में 13 बैठकों का आयोजन किया जाएगा। आज प्रथम दिवस राज्यपाल के अभिभाषण का है। निर्धारित समय पर राज्यपाल अनुसुईया उइके सदन में पहुंची और राष्ट्रगान के पश्चात अभिभाषण पढ़ने के लिए डायस पहुंची।

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने जैसे ही अभिभाषण पढ़ना शुरु किया, विपक्षी दल भाजपा के सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए आपत्ति दर्ज की। उनकी आपत्ति पर समर्थन करते हुए भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, नारायण चंदेल सहित अन्य अपनी जगहों पर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे।

कुछ देर तक हंगामा को देखने के बाद राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अभिभाषण पढ़ना शुरु किया, जिसके बाद विपक्षी दल के सदस्यों ने चुप्पी साध ली और अपने स्थान पर बैठ गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *