January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | महादेव सट्टे में फंसे आरक्षक पर गिरी निलंबन की गाज

1 min read
Spread the love

CG Big News | The punishment of suspension fell on the constable trapped in Mahadev betting.

भिलाई नगर। दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने सुपेला थाने में पदस्थ आरक्षक को निलंबित कर दिया है। आरक्षक भीम सिंह यादव को प्रवर्तन निदेशालय रायपुर ने गिरफ्तार किये जाने के पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत आरक्षक को निलंबित किया गया है। सूत्रों के अनुसार भीम सिंह पर दुबई में सटोरियों की हुई सेक्सस पार्टी में शामिल होने और सटोरियों का साथ देने का आरोप है।

गौरतलब हो कि ईडी की टीम ने गुरुवार को हाउसिंग बोर्ड जामुल में ड्राइवर असीम दास के घर छापा मारा था। इस दौरान ईडी को असीम दास के घर के अंदर दीवान और आलमारी व वॉशरुम के कमोड से करीब 5.39 करोड़ रुपए कैश मिले थे। इससे पहले ईडी ने असीम को रायपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया था और आरोपी से मिले इनपुट के बाद ईडी ने असीम के घर से यह रकम बरामद की थी। इसी कड़ी में महादेव आॅनलाइन सट्टा ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने पुलिस आरक्षक भीम सिंह यादव और ड्राइवर असीम दास को गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *