Cg Big News | पैसे डबल करने का लालच देकर लोगों को ठगने वाला चिटफंड कंपनी का संचालक गिरफ्तार
1 min read
कबीरधाम। पीएसीएल इंडिया लिमिटेड नामक चिटफण्ड कंपनी चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी करता था। वही, इसके 4 साथी पहले ही जेल में बंद है।
कंपनी लोगों को दिखाती है लुभावने सपने –
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सुखदेव सिंह जो कि पंजाब का निवासी है। उसने लोहारा रोड भीम राम साहू के काम्पलेक्स में चिटफंड कंपनी का कार्यालय खोल रखा हैं। यह कंपनी बड़े-बड़े प्लाट एवं होटल शॉपिंग मॉल बता कर लोगों को लुभावना ऑफर देती है और उनसे लाखों रुपए की ठगी कर लेती है।
कार्यालय से नगदी सहित दस्तावेज जब्त –
सिटी कोतवाली पुलिस ने चिटफंड कंपनी के कार्यालय से 08 नग कम्प्यूटर सी.पी.यू., मानीटर 08 नग, 01 नग प्रिंटर मशीन, 01 नग रकम गिनने का मशीन, नगदी रकम 70000/ रूपये एवं कैशबुक 06 नग, कुल 487 हितग्राही से रकम 81,01,237 रूपये की बांड की कॉपी जब्त की हैं।
थानों में दर्ज है मामला –
आरोपी के खिलाफ थाना कवर्धा में अपराध कमांक 363/2015 एवं थाना कुण्डा में अपराध कमांक 185/17 धारा 420,406,34 भादवि , 3,4,5 ईनामी चिटफण्ड एवं धन परिचालान अधिनियम छ.ग. के निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 दर्ज हैं।
4 आरोपी पहले ही जेल में बंद –
फरार आरोपी अब सिटी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में है। वही इसके 4 साथी पहले ही जेल की सलाखों के पीछे हैं। भुक्तभोगी यों ने बताया कि हमारी संस्था विधि पूर्वक हर लेन-देन करती है और हमारा ऑफिस बड़े-बड़े महानगरों में स्थापित है। इस तरह की बातें बता कर आरोपी लोगों को ठगी का शिकार बनाता हैं। आरोपी पर विधिपूर्वक कार्यवाही कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश कर केंद्रीय जेल में दाखिल किया गया है।
इनका रहा विशेष योगदान –
इस संपूर्ण कार्यवाही में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम, थाना प्रभारी निरीक्षक कुंण्डा कपिल देव चंद्रा थाना कोतवाली, थाना कुंण्डा पुलिस टीम से उप. निरीक्षक संतोष सिंह, सउनि आशीष सिंह, चिन्ताराम देशमुख, कोदू नागवंशी, आर. हेमन्त ठाकुर, कमलेश साहू, प्रमोद चंद्रवंशी, अरुण बघेल, दिलीप लहरे, मनोज शर्मा, अजयकांत तिवारी, दिलवर, लेखराज, सिद्धराम का योगदान रहा।