November 15, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | बदमाशों ने व्यापारी व पत्नी को बंधक बनाकर की बड़ी डकैती, सोने चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार

1 min read
Spread the love

The miscreants committed a big robbery by taking the businessman and wife hostage, absconding with gold and silver jewelery and cash

रायपुर। राजधानी के टिकरापारा इलाके में बीती रात आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने व्यापारी और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने हथियार के दम पर इस घटना को अंजाम दिया है। साथ ही घर मे रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए है। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार के रात 3 से 4 बजे के बीच की है। टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी साईं वाटिका की है। यहां पर दिनेश कुमार साहू का मकान है। रविवार की रात सभी खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। तभी तड़के रात छह से सात बदमाश उनके घर चोरी करने पहुंचे थे। चोरों की आहट सुन दिनेश और उसकी पत्नी उठी तो आरोपी अपने हाथ मे डंडे और धारदार हथियार रखे हुए थे। आरोपियों के पास हथियार देखकर पति पत्नी डर गए, जिसके बाद बदमाशों ने दोनों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। ज़के बाद कमरे आलमारी में रखे नगदी और सोने चांदी के जेवरात लेकर सभी आरोपी फरार हो गए।

इस घटना के बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाने में दर्ज कराई है। SSP प्रशांत अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुये एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल, क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।

बता दें कि पीड़ित दिनेश साहू मेडिकल सामानों का सप्लायर है और उनके परिवार में पत्नी और बेटा है, जो इस मकान में रहते है।वहीं कॉलोनी वालों ने टिकरापारा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होती है और न ही टिकरापारा पुलिस किसी शिकायत को गम्भीरता से लेती है। पुलिस की अनदेखी के चलते ही इस तरह की बड़ी डकैती की वारदात इलाके में हुई है। रहवासियों ने टिकरापारा पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *