Cg Big News | छत्तीसगढ़ के मुखिया का मंत्री नेताओं के साथ दिल्ली की ओर कूच, जाने से पहले मीडिया से कहीं यह बात
1 min read
रायपुर। ढाई ढाई साल के सियासी सरगर्मी के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार सुबह दिल्ली रवाना हो गए।उनके साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, छग पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और बिलासपुर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक भी रवाना हुए है।
सूत्रों की माने तो राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल की मुलाक़ात आज दोपहर 4 बजे हो सकती है ।भूपेश बघेल ने दिल्ली दौरे को लेकर रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा की। वही मुख्यमंत्री ने दिल्ली जाने से पहले चर्चा के दौरान कहा कि कल वेणुगोपाल जी का मेरे पास मैसेज आया था। आज राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है। उनके निर्देश पर मैं दिल्ली जा रहा हूं। इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री इस दौरान टीएस सिंह देव के बयान पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार किए। उन्होंने कहा कि मैं किसी की व्यक्तिगत बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है।
Congress leader and Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel likely to meet Rahul Gandhi at 4 pm today: Sources pic.twitter.com/tp32XIfGcN
— ANI (@ANI) August 27, 2021
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर चल रही सरगर्मियों के बीच छत्तीसगढ़ के विधायकों के दिल्ली पहुंचने की खबर है। इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पी एल पुनिया ने ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ के विधायकों को दिल्ली नहीं बुलाया गया है।
गुरुवार की शाम से मीडिया में लगातार छत्तीसगढ़ की सर गर्मियों को लेकर खबरें चल रही हैं, जिसमें दिखाया गया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल दिल्ली से लौट कर कहा था कि ढाई साल का राग अलापने वाले लोग राजनीतिक अस्थिरता की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने यह बात भी कही की उन्हें सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने यह जिम्मेदारी दी है। जब तक उनका आदेश है तब तक वह अपने पद पर रहेंगे। दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव का यह बयान भी मीडिया में आया है ।जिसमें उन्होंने कहां है कि वे मुख्यमंत्री के दावेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 साल के लिए कांग्रेस की सरकार चुनी गई है। कांग्रेस को बड़ा बहुमत मिला है। आज 70 फ़ीसदी एमएलए कांग्रेस के हैं। सभी एक साथ काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। लेकिन जब पूछा गया कि क्या आगे भी वही बने रहेंगे । इस सवाल के जवाब में टी एस सिंह देव ने कहा कि यह हाईकमान तय करता है। इस बीच छत्तीसगढ़ से 30 से अधिक विधायकों के दिल्ली पहुंचने की भी खबर आ रही है। खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली पहुंच रहे हैं और शुक्रवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं से उनकी मुलाकात हो सकती है।
छत्तीसगढ़ के विधायकों के दिल्ली कूच करने की खबर आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया स्वरूप छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ के विधायकों को दिल्ली नहीं बुलाया गया है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के ढाई -ढाई साल के कार्यकाल को लेकर अभी भी चर्चाएं थमी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने गुरुवार को दिल्ली में कहा कि पार्टी ने कभी ढाई- ढाई साल की बात नहीं की थी। उन्होंने यह भी कहा कि टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी कप्तान बनना चाहता है और लोगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होती है।
टीएस सिंह देव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी ने ढाई साल की बात कभी नहीं कहीं। यह बात मीडिया में आती रही और मीडिया में यह अनुमान लगाया जाता रहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद जब मुख्यमंत्री का चयन किया गया था, तब क्या ऐसा कोई फार्मूला था। मीडिया ने जो बात उठाई थी वह आज तक चलती आ रही है। पार्टी ने कभी नहीं कहा कि ढाई साल का फार्मूला था। इस प्रकार की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसको क्या काम करना हैं। यह हाईकमान तय करते हैं और वह जिम्मेदारियां हम लोग निभाते हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी के सवाल पर टी एस सिंहदेव ने कहा कि टीम में खेलने वाला खिलाड़ी कप्तान बनना चाहता है । उन्होंने कहा कि कोई पद फिक्स नहीं रहता । वर्षों तक भी पद पर रह सकता है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धाएं होती हैं। लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जो पार्टी हाईकमान का निर्देश होगा करेंगे।
उधर, छत्तीसगढ़ के कुछ मंत्रियों और विधायकों के दिल्ली रवाना होने की भी खबर आ रही है। सूत्रों की मानें तो हाईकमान के सामने अपनी बात रखने की तैयारी में मंत्री और विधायकों ने दिल्ली कूच किया है।