Cg Big News | बेरोजगारों को लाखों ठगने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, ठिकाना छोड़ छोड़ कर भाग रहा था आरोपी
1 min read
कबीरधाम। सरकारी नौकारी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपए ठगी करने वाले मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी चिराग पाली, मुस्ताक खान व त्रिलोक प्रताप सिंह ने मिलकर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी की है। हुमलाल पटेल और 8 अन्य पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 568/2021 धारा 420, 34 भा.द.वी. के तहत अपराध दर्ज कर मामले में कार्यवाही की।
दरअसल, पूरा मामला वर्ष 2017, 2018 का है, जब 3 आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों के युवाओं को पुलिस भर्ती और विद्युत विभाग में कम्युटर आपरेटर, पटवारी कृषि विस्तार अधिकारी, इन्कम टेस्ट अधिकारी की गुप्त भर्ती के नाम पर 22 लाख 99 हजार रुपयों की ठगी की।
पकड़े जाने के डर से लगातार आरोपी अपना रहने का ठिकाना बदल बदल कर पुलिस टीम को गुमराह कर रहा था, परंतु पुलिस टीम की मुस्तैदी और सूझबूझ से फरार आरोपी व मास्टर माइंड त्रिलोक प्रताप सिंह महासमुंद निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया। मास्टरमाइंड आरोपी के दो साथियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है जो जेल की सलाखों में है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश सोम सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा हैं।