Cg Big News | तहसील कार्यालय के बाहर किसान ने जहर पीकर किया सुसाइड, आखिर क्यों उठाया ऐसा कदम ?

Spread the love

 

रायगढ़। जिले में एक किसान ने तहसील कार्यालय के सामने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है।

रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के सारंगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कटंगीपाली गांव निवासी किसान बैगारी मिरी (38 वर्ष) ने सोमवार दोपहर बरमकेला तहसील कार्यालय के सामने जहर पीकर जान दे दी है।

सारंगढ़ क्षेत्र के ​अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) प्रभात पटेल ने बताया कि सोमवार दोपहर जब तहसील कार्यालय के सामने मिरी के जहर पीने की जानकारी मिली तब उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में किसान की मौत हो गई।

किसान की मृत्यु के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है व मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार किसान ने आपसी विवाद के कारण आत्महत्या की है। हालांकि जांच के बाद ही इस संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *