January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने अपना 5वां बजट किया पेश, यह वर्ग नाराज ..

1 min read
Spread the love

Cg Big News | The Congress government presented its 5th budget in Chhattisgarh, this section is angry ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने अपना 5वां बजट आज पेश किया। इस बजट पर प्रदेश भर के हजारों अनियमित कर्मचारियों की निगाहें टिकी हुई थी। लेकिन उनके लिए कोई घोषणा नहीं होने से मोर्चा नाराज है। अब सरकार को घेरने और मांगों के लिए रणनीति बनाने अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने 12 मार्च को अनियमित सभा बुलाया है।

मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने कहा कि, कांग्रेस सरकार का अंतिम बजट प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेका कर्मचारियों के लिए निराशाजनक एवं पीड़ा देने वाला बजट है। केवल कुछ वर्गों के अनियमित कर्मचारियों जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता-सहायिका, रसोइया, स्कुल सफाई कर्मचारियों के मानदेय में न्यूनतम वृद्धि करने एवं मितानिनों को अतिरिक्त 2200 रु. देने की घोषणा की गई है।

नवा रायपुर में होगा सभा –

कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया था। इस पर हमने भरोसा जताया लेकिन सरकार का कार्यकाल अब खत्म होने वाला है और हमारी मांग सिर्फ मांग ही रह गई। सरकार द्वारा अपनी अंतिम बजट में अनियमित कर्मचारियों के लिए किसी प्रकार का प्रावधान न कर इनके अधिकारों एवं सपनों को कुचले का काम किया है।

छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों के हित के लिए संघर्ष जारी रखेगा। इस क्रम में 12 मार्च 2023 रविवार को धरना स्थल तुता नवा रायपुर में “अनियमित सभा” का आयोजन कर रहा है जिसमें आगामी रणनीति पर समग्र चर्चा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *