January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | बस्तर के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री, जाते जाते पूर्व सीएम को कस गए तंज

1 min read
Spread the love

Cg Big News | The Chief Minister left for Bastar, the former CM was tight-lipped on his way

रायपुर। सीएम बघेल बस्तर के लिए रवाना हो चुके हैं। सीएम मुड़िया दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी मुखियाओ से मुलाक़ात करेंगे। रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने भाजपा की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत से नेताओं को बुलाया ही नहीं गया। भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, अविश्वास का वातावरण है। रमन सिंह के छत्तीसगढ़ में रहने के सवाल पर कहा अच्छा है, मगर अंगूर खट्टे है।

पुनिया के दौरे पर CM का बयान सामने आया है गठन सत्ता का काम एक साथ चल रहा है अच्छा है। भाजपा के लाँ एन ऑर्डर के सवाल पर उन्होंने कहा कि जितनी भी घटनाएँ हुई पुलिस को सफलता मिली। क्या उतर प्रदेश जैसा लॉ एन ऑर्डर चाहिए,मंत्री का बेटा किसी को भी मार दें। भाजपा के राज्यों में सबके के लिए लॉ एन ऑर्डर अलग है, पर यहाँ ऐसा नहीं है सबके लिए समान क़ानून है।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं, क्योंकि पहले आम जनता के जो मुद्दे हैं उस पर चर्चा होना बंद हो गया है। चाहे महंगाई हो, बेरोजगारी हो । ऐसे विषयों पर चर्चा होती थी जिसको आम जनता से कोई लेना-देना नहीं था । दूसरी तरफ हमारा जो देश है यहां विभिन्न भाषा, बोली और अनेक संस्कृतियां है। उसके बावजूद भी लोग एक साथ मिलकर के रहते हैं। उस ताना-बाना को छिन्न-भिन्न करने की कोशिश हो रही है। केवल सत्ता और स्वार्थ के चलते अनेकता में एकता है । उसको थोड़ी सी कोशिश हो रही है इसलिए कांग्रेस पार्टी पदयात्रा कर रही है । अभी तमिलनाडु, कर्नाटक में यह पदयात्रा जारी है। इस पदयात्रा में लाखों लोग जा रहे हैं और इसका भागीदार बन रहे हैं। अब सब लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी जो यात्रा कर रहे हैं हम सब के लिए कर रहे हैं । अब आम जनता की फीलिंग उभर कर सामने आ रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *