गरियाबंद। जिले के ग्राम जुगाड़ की सड़कों पर नक्सलियों ने सुबह-सुबह बैनर टांगे है। इतना ही नहीं सड़क पर एक खाली बक्सा भी रखा था। इसमें बम प्लांट होने की आशंका पर हडकंप बच गया। राहत की बात है कि बक्सा खाली निकला है।
जानकारी के मुताबिक बैनर टांगे जाने की सूचना पर जुगाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और नेशनल हाईवे की सड़क पर टंगे बैनर को निकालकर अपने कब्जे में लिया। साथ बम स्कॉट की मदद से बक्से की जांच की तो वह खाली निकला।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों के बैनर लगाये जाने के बाद वहां से गुजरने वाली गाड़ियों का नेशनल हाईवे 130 सी पर जाम लग गया था। लेकिन फिलहाल आवागमन पूरी तरह से जारी हो गया है।
नक्सली स्थापना दिवस मनाने की अपील की –
नक्सलियों ने यह बैनर संगठन के स्थापना दिवस को जनता से मनाने के संबंध में लगाया था। अक्सर नक्सली अपने कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है। पिछले कुछ समय से गरियाबंद जिले में भी नक्सलियों की पैठ जमी है। इसलिए यहां ऐसी घटना प्रकाश में आते रहती है।