Cg Big News | शिक्षकों व कर्मचारियों को मिलेगा ऑनलाइन अवकाश, निर्देश जारी
1 min readCG Big News | Teachers and employees will get online leave, instructions issued
रायपुर। शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों व कर्मचारियों को अवकाश के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा। विभाग की तरफ से एक आनलाइन पोर्टल लांच किया है, जिसमें अवकाश स्वीकृति से लेकर, ज्वाइनिंग और छुट्टी के एक्सटेंशन तक की सुविधा होगी। आनलाइन पोर्टल (HR-MIS) के माध्यम से ही अब अवकाश की स्वीकृति होगी।
शिक्षकों की छुट्टी को लेकर सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को पत्र भेज दिया है। जानकारी दी गयी है कि https://eduportal.cg.nic.in/EducationMgmt/login पर जाकर अवकाश को स्वीकृत किया जा सकता है। सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को निर्देश दिया गया है कि 15 जुलाई से अब ऑनलाइन छुट्टी ही स्वीकृत की जायेगी।
शिक्षकों की छुट्टी पर अब MIS और DPI की तरफ से नजर रखी जा रही है। डीपीआई ने MIS कक्ष को OK रिपोर्ट देने को कहा है।