Cg Big News | शिक्षक व कर्मचारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई
1 min readCG Big News | Suspension action against teacher and employee
बालोद। चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही अफसरों व कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। एक तरफ जहां चुनाव आयोग ने 2 जिलों के कलेक्टर और तीन जिलों के एसपी को हटा दिया, तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों व कर्मचारियों पर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। रायगढ़ में मंगलवार को शिक्षक व कर्मचारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई थी।
अब, बालोद में सहायक शिक्षक को सस्पेंड किया गया है। औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर कुलदीप शर्मा और एसपी जितेंद्र यादव ने प्राथमिक पाठ शाला आमाबाहरा में अव्यवस्था देखी। स्कूल पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेेने के दौरान कलेक्टर ने कार्य मे लापरवाही बरतने वाले प्राथमिक शाला के आमाबाहरा के सहायक शिक्षक एलबी योगेश चंद्राकर को निलंबित कर दिया।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिक्षक एलबी योगेश चंद्राकर की शिकायत की समय पर शिक्षक स्कूल नही पहुँचते व लगातार अनुपस्थिति रहते हैं। ऐसे गम्भीर आरोप के बाद कलेक्टर ने तत्काल शिक्षक को निलंबित कर दिया।