Cg Big News | कुछ देर में निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को जाना होगा थाने, आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले में होगी पूछताछ
1 min read
रायपुर। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले में कोतवाली पुलिस ने नोटिस जारी किया है। रायपुर के कोतवाली पुलिस ने जीपी सिंह को बयान के लिए आज दोपहर 12 बजे से पहले थाने बुलाया है। पुलिस मामले में पूछताछ करेगी।
जानकारी के अनुसार, जीपी सिंह से पूछताछ के लिए कल भी पुलिस उनके सरकारी बंगले पहुंची थी, लेकिन वो वहां मौजूद नहीं थे। इस वजह से घर में मौजूद परिजनों को पुलिस ने नोटिस देकर कहा कि वह जीपी सिंह को सूचित करें कि वे थाने आकर अपना बयान दर्ज करवाएं। पुलिस ने चेतावनी भी दी कि अगर थाने आकर जीपी बयान दर्ज नहीं करवाते हैं, तो पुलिस तलाशी शुरू करेगी।