Cg Big News | नही मिली निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को ज़मानत, जेल में बंद रहेंगे अभी और, जानिए आज कोर्ट में क्या हुआ ?

Spread the love

Suspended IPS GP Singh did not get bail, will remain in jail for now, know what happened in court today?

रायपुर। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड की अवधि बढ़ा दी गई है। आगामी 28 फरवरी तक जीपी सिंह जेल में बंद रहेंगे। विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट में सुनवाई हुई है। जीपी सिंह के वकीलों के आवेदन पर परिजनों से मुलाकात और वरिष्ठ चिकित्सक से जांच कराने की अनुमति दी गई है। आय से अधिक संपत्ति मामले में 1 माह से निलंबित IPS जीपी सिंह जेल में बंद हैं।

बता दें छत्तीसगढ़ के निलंबित IPS जीपी सिंह को ईओडब्ल्यू (EOW) ने दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओडब्ल्यू ने जीपी सिंह के घर पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान जीपी सिंह के घर और अन्य ठिकानों से आए से अधिक संपत्ति के सबूत मिले थे। इसी के आधार पर एफआईआर करवाई गई थी।

दरअसल, निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के 15 से अधिक ठिकानों पर 6 महीने पहले जुलाई में एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू ने छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान जीपी के घर और अन्य ठिकानों से बेनामी संपत्ति और कुछ दस्तावेज बरामद हुए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *