Cg Big News | छात्रों को नहीं है एडमिशन लेने का होश, नाम आने के बाद भी नहीं पहुंच रहे कॉलेज, करना पड़ रहा कॉल
1 min read
रायपुर। विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने का आज अंतिम दिन है। दूसरे चरण में जिन छात्रों के नाम सूची में आए हैं, उन्हें आज कार्यालयीन अवधि में आवश्यक दस्तावेज तथा फीस जमा कर प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। इसके बाद छात्रों को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।
पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा 2 चरणों में ही छात्रों को एडमिशन देने नोटिफिकेशन जारी किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खाली रह गई सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा सकती है। यदि किसी महाविद्यालय में सीटें रिक्त रह जाती हैं और तीसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं होता है, तब कुलपति की विशेष अनुमति के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा। इसके लिए 15 सितंबर की अवधि तय की गई है।
स्नातकोत्तर की पहली मेरिट लिस्ट कल –
स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। इसकी पहली मेरिट लिस्ट कल जारी की जाएगी। सूची में जिन छात्रों के नाम रहेंगे, उन्हें 6 सितंबर तक का समय एडमिशन के लिए दिया जाएगा। इससे पहले स्नातकोत्तर कक्षाओं की मेरिट लिस्ट भी अगस्त माह में ही जारी की जाने वाली थी। स्नातक कक्षाओं के परिणाम में हुई देर के कारण बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करने से चूक गए थे, इसलिए इसकी तारीखें बढ़ा दी गई थीं। स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए भी अधिक आवेदन प्रबंधन को नहीं मिले हैं। हालांकि आयु सीमा समाप्त होने के बाद इसमें प्रवेश बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
निजी महाविद्यालयों में दिक्कतें –
शासकीय महाविद्यालयों की सूची में जिन छात्रों के नाम हैं, वे आकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर रहे हैं। निजी महाविद्यालयों के साथ इस तरह की स्थिति नहीं है। यहां प्रवेश सूची में नाम आने के बाद भी छात्र नहीं पहुंच रहे हैं। दूसरे चरण में भी सरकारी कॉलेजों में जहां कटऑफ 90 के पार ही है, वहीं निजी में यह 65 से 70 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बीते सत्र में कोरोना के कारण अधिकतर निजी कॉलेजों में 30 फीसदी तक सीटें खाली रह गई थीं। इस बार भी ऐसी स्थिति निर्मित ना हो, इसलिए निजी महाविद्यालय प्रबंधन सूची में नाम आने वाले छात्रों को फोन भी कर रहा है।