Cg Big News | राज्य सरकार ने रिटायर्ड आईएएस दिलीप वासनीकर को दी संविदा नियुक्ति

Cg Big News | State government gave contract appointment to retired IAS Dilip Wasnikar
रायपुर। राज्य सरकार ने रिटायर्ड आईएएस दिलीप वासनीकर को संविदा नियुक्ति दी है. उन्हें विभागीय जांच आयुक्त के रूप में एक साल की सेवावृद्धि दी गई है. रिटायरमेंट के बाद जुलाई 2020 में उन्हें विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया था. इसके बाद उन्हें जुलाई 2022 में एक साल की सेवा वृद्धि दी गई थी. 5 जुलाई को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था. उन्हें एक साल की और सेवा वृद्धि दी गई है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है.
देखिये आदेश-