January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | सिंहदेव ने कांग्रेस को डोनेट किए लाखों .. जानिए वजह

1 min read
Spread the love

CG Big News | Singhdev donated lakhs to Congress.. know the reason

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस को 1 लाख 38 हजार रुपए डोनेट किया है. दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने क्राउडफंडिंग शुरू की है. इस अभियान की शुरुआत के 48 घंटों में पार्टी को एक लाख 13 हजार लोगों ने डोनेट किया है. ‘डोनेट फॉर देश’ के तहत कांग्रेस को करीब तीन करोड़ रुपये का चंदा मिला है.

बता दे कि कांग्रेस की 138वीं वर्षगांठ पर पार्टी 138, 1380, 13,800 और 1,38,000 रुपये का चंदा ले रही है. लोग इससे ज्यादा डोनेट करना चाहें तो कर सकते हैं. पार्टी को सबसे ज्यादा 138 रुपये का ही चंदा मिला है. शुरुआत में सिर्फ 32 लोगों ने ही एक लाख 38 हजार का चंदा दिया है. इसके अलावा 626 लोगों ने 13 हजार 800 रुपये डोनेट किए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *