January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | राम के नाम पर वोट मांगती है, हमने नहीं मांगा – दीपक बैज

1 min read
Spread the love

CG Big News | She asks for votes in the name of Ram, we did not ask – Deepak Baij

रायपुर। मंत्री रामविचार नेताम के कांग्रेसी सद्बुद्धि यज्ञ करें वाले बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा भाजपा को राम पर 15 साल सद्बुद्धि नहीं आई। हमने 5 साल भगवान राम के लिए काम किया। भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती है, हमने नहीं मांगा। आखिर भाजपा राम को कब तक धोखा देती रहेगी। वहीं छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाएं बढ़ने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। पखांजूर में हत्या हुई, रायपुर में हत्या हो रही है छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है।

भाजपा के पास नहीं बचा कोई मुद्दा –

भाजपा अपने नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। भाजपा पहले इसे टारगेट किलिंग कहती थी। अब भाजपा नेता बताएं अभी कौन सा किलिंग हो रहा है? कांग्रेस जल्द ही उग्र आंदोलन करेगी। भाजपा सरकार द्वारा रामलाल दर्शन कराए जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा राममंदिर के कार्यक्रम का राजनीति कर रही है। भाजपा के पास जनता के बीच जाने का कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा नेता महंगाई, बेरोजगारी, देश की समस्याओं पर कुछ नहीं कहते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *