January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | वैटनरी डॉक्टर का शव मिलने से सनसनी, हत्या है या हादसा?

1 min read
Spread the love

CG Big News | Sensation after finding dead body of veterinary doctor, is it murder or accident?

गौरेला पेंड्रा मरवाही। एक वैटनरी डाक्टर के शव मिलने से सनसनी मच गयी। पशु चिकित्सक दीपक टकलाते का शव बंद कमरे में मिला है। अब ये हत्या है या हादसा? पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना की जानकारी उस वक्त हुई, जब घर में काम करने वाली बाई ने सुबह घर का दरवाजा खोलवाने पहुंची। डाक्टर दीपक अपने घर में अकेले ही रहते थे।

शव मिलने के बाद तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना पेण्ड्रा के आधारशिला कालोनी में डॉ दीपक रहते थे। जानकारी के मुताबिक आज जब सुबह काम करने के लिए बाई डाक्टर के घर पहुंची, तो घर का दरवाजा नहीं खुला। काफी देर तक बेल बजाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो बाई ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी।

पड़ोसियों ने इसकी सूचना फिर पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक डॉ दीपक मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के चोलना में पदस्थ थे। पेण्ड्रा पुलिस को सूचना पड़ोसियों ने दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *