January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | सौम्या, समीर, सूर्यकांत और रानू कोर्ट में पेश, रिमांड बढ़ी

1 min read
Spread the love

CG Big News | Saumya, Sameer, Suryakant and Ranu present in court, remand extended

रायपुर। करोड़ों के कोयला घोटाला कोल स्कैम केस में EOW की रिमांड पर चल रहे निलंबित पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया निलंबित IAS रानू साहू, समीर बिश्वनोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की रिमांड और बढ़ गई है। लिहाजा विशेष कोर्ट में चारों को पेश किया गया था।

पहली रिमांड के दौरान चारों को आमने-सामने बैठाकर ईओडब्ल्यू की टीम ने पूछताछ की लेकिन इनसे घोटाले से संबंधित कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। लिहाजा EOW की ओर से फिर से चारों की रिमांड बढ़ाने के आवेदन को कोर्ट ने मंजूर किया । इसके तहत सौम्या, रानू को 5 जून और समीर, सूर्यकांत को 10 जून तक रिमांड पर भेजा है।

बता दें कि कोल घोटाले केस में सभी आरोपी तकरीबन डेढ़ साल से जेल में बंद है। प्रवर्तन निदेशालय ने कोल स्कैम में 11 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें केवल कारोबारी सुनील अग्रवाल को जमानत मिली है। ईओडब्ल्यू जल्द ही उनको भी गिरफ्तार करने वाली है।

EOW का आरोप है कि पिछली सरकार में प्रभावशाली लोगों ने मिलकर अवैध कोल परिवहन घोटाला किया था। यह घोटाला 540 करोड़ से ज्यादा का है। अधिकारियों और राजनेताओं के संरक्षण में पूरा घोटाला हुआ। इसलिए ED के प्रतिवेदन पर केस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *