January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG BIG NEWS | छत्तीसगढ़ में होगी अमेरिका जैसी सड़के, केंद्रीय मंत्री गडकरी और सीएम ने दी 9240 करोड़ की सौगात

1 min read
Spread the love

Roads like America will be in Chhattisgarh, Union Minister Gadkari and CM gave a gift of 9240 crores

रायपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह में छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रूपए लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने माता कौशल्या की धरा पर केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए राज्य में सड़कों के निर्माण के प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य को मिले सभी कामों को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों का तेजी से काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हर महीने इसकी समीक्षा करते हैं। इस बीच गृहमंत्री ने बालोद गुंडरदेही को राष्ट्रीय मार्ग घोषित करने का आग्रह किया। इसके साथ ही भारत माला परियोजना के मुआवजा में अंतर का मुद्दा उठाते हुए सभी किसानों को एक समान मुआवजा देने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *