November 1, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | चौकीदार और डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा लेगा PSC, जल्द जारी होंगे नोटिफिकेशन

1 min read
Spread the love

PSC will take the examination of watchman and data entry operator, notifications will be issued soon

रायपुर। राजपत्रित पद जैसे, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत अन्य के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाला छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अब प्यून के लिए भी परीक्षा लेगा। अभी तक ऐसी परीक्षाएं व्यापमं से आयोजित की जाती थी। यह पहली बार है कि पीएससी ने इसके लिए आवेदन मंगाए हैं। यही नहीं, चौकीदार और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा की भी तैयारी है।

इसके लिए जल्द निर्देश जारी होंगे। माना जा रहा है कि प्रदेश में पीएससी के पास प्यून की परीक्षा के लिए लाखों आवेदन आ सकते हैं, क्योंकि, परीक्षा के लिए पहली शर्त आठवीं पास होना ही है। राज्य में 17 लाख से अधिक आठवीं पास पंजीकृत बेरोजगार हैं। यही नहीं, अब आवेदन के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिए जाता। यह जरूर है कि पोर्टल शुल्क के नाम पर 30 रुपए जीएसटी के साथ लिया जाएगा, इसलिए बड़ी संख्या में फार्म आएंगे।

राज्य में मुख्य रूप से दो परीक्षा एजेंसी है, सीजीपीएससी व व्यापमं। सीजीपीएससी से पहले प्रथम, द्वितीय श्रेणी की ही ज्यादातर परीक्षाएं ली जाती रही हैं। तृतीय श्रेणी में भी पीएससी ने एग्जिक्यूटिव ग्रेड की परीक्षा ली है। पहली बार चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा के लिए भी पीएससी आगे आया है।

व्यापमं से तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती परीक्षा के अलावा विभिन्न तरह की प्रवेश परीक्षाएं जैसे पीईटी, पीएटी, प्री-बीएड आयोजित की जाती है। लेकिन इस बार पीएससी ने न सिर्फ प्यून भर्ती परीक्षा के लिए सूचना जारी की है। बल्कि डाटा एंट्री ऑपरेटर और चौकीदार भर्ती परीक्षा की भी तैयारी की है।

इसे लेकर पीएससी के अफसरों का कहना है कि सामान्य प्रशासन विभाग से चपरासी भर्ती के लिए प्रस्ताव मिला। इसके अनुसार आवेदन मंगाए जाएंगे। दूसरे विभागों से भी इस तरह की भर्ती के लिए प्रस्ताव मिलेंगे, तो परीक्षा ली जाएगी। आने वाले दिनों में डॉटा एंट्री ऑपरेटर और चौकीदार की भर्ती के लिए भी पीएससी से परीक्षा होगी। इसकी तैयारी की जा रही है।

प्यून के लिए आवेदन 8 जून से –

सामान्य प्रशासन विभाग में 80 पदों पर प्यून की भर्ती होगी। इसके लिए पीएससी से आवेदन मंगाए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में वस्तुनिष्ठ परीक्षा और दूसरे चरण में शुद्ध लेखन होगी। वस्तुनिष्ठ परीक्षा में छत्तीसगढ़ एवं भारत का सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित और छत्तीसगढ़ भाषा से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

पंजीयन के लिए लगेगी भीड़ –

प्यून भर्ती के लिए एक शर्त और रखी गई है, इसके तहत रोजगार कार्यालय में आवेदक का जीवित पंजीयन होना जरूरी है। इसलिए ये भी कयास जताए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में पंजीयन के लिए रोजगार दफ्तरों में उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ सकती है। अभी रायपुर जिले में करीब 70 हजार आठवीं पास बेरोजगार हैं, जिनके नाम रोजगार दफ्तर में दर्ज हैं। राज्य में यह संख्या 17 लाख से अधिक है।

प्रस्ताव मिलने पर किसी भी श्रेणी की परीक्षा ले सकते हैं
सीजीपीएससी के सचिव जीवन किशोर ध्रुव का कहना है कि पीएससी में ऐसा कोई बंधन नहीं है कि वह क्लास-1 और क्लास-2 की ही परीक्षा लेगा। प्रस्ताव मिलने पर किसी भी श्रेणी के लिए परीक्षा ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *