January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | पीएससी ने जारी किया असिस्टेंट डायरेक्टर एग्रीक्लचर का रिजल्ट, इन नामों को मिली जगह ….

1 min read
Spread the love

PSC has released the result of Assistant Director Agriculture, these names got their place….

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक कृषि के 25 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के मेरिट क्रम के आधार पर संशोधित चयन सूची एवं अनुपूरक सूची जारी कर दी गई है। यह सूची आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सहायक संचालक कृषि की मुख्य सूची में ओंकार सिंह, अदिति नंदन यादव, तेजराम बंजारा, विवेक पटेल, इशरत ख्वाजा, थलेश कुमार पाणिग्रही, चुरेन्द्र प्रकाश, ज्ञानेश्वरी, रमेश कुमार, किशन कुमार, सीता नायक, जितेश कुमार बघेल, वीरेन्द्र, शरद कुमार मारकोले, धीरज बघेल, लोकनाथ भोयर, अखिलेश कुमार, महेश कुमार, उमा, सुस्मिता कंवर, प्रमोद कुमार सर्वा, भुजबल सिंह, ऋचा दुबे, परमजीत सिंह एवं बीरेन्द्र शामिल हैं।

अनुपूरक सूची में 12 अभ्यर्थियों को रखा गया है, जिसमें रिंकी राय, कृष्ण कुमार, सृष्टि चन्द्राकर, कर्ष कुमार कुशवाह, लोकेश अहिरवार, जमुना प्रसाद सिंह उदय, दिनेश कुमार मरापी, चन्द्रशेखर नेताम, भुवनेश्वर प्रसाद पुरामे, हितेश सोनकर, डोमन सिंह टेकाम तथा सोनी लाल भारद्वाज के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *