Cg Big News | प्रदेश के 14 शहरों में सरकारी सिटी पैथालाॅजी-डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने की तैयारी शुरू
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट के बीच पहली बार 14 शहरों में सरकारी सिटी पैथालाॅजी-डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य सरकार के इन सेंटरों में ब्लड-यूूरीन के अलावा मलेरिया, टाइफाइड, टीबी आदि बीमारियों के साथ ही एक्सरे, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और एमआईआर को मिलाकर 425 जांचें एक साथ कराई जा सकेंगी।
जांच रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर 12 घंटे के भीतर भेज दी जाएगी। राजधानी रायपुर में पहला सेंटर जुलाई में खुलने की संभावना है। इसके एक माह के भीतर बीरगांव, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, रिसाली, भिलाई, भिलाई-चरौदा, जगदलपुर, धमतरी, चिरमिरी, अंबिकापुर, रायगढ़ में सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर खोले जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक सभी निगम मुख्यालयों में सेंटर खोलने के लिए राज्य सरकार ने सूडा को नोडल विभाग बनाया है। जिलों के कलेक्टर सेंटर चलाने वाली समिति के अध्यक्ष होंगे। इसमें संचालन करने वाले निगम, स्वास्थ्य, प्रशासन समेत कई विभागों के अफसर सदस्य होंगे। सेंटर चलाने के लिए सभी निगम मुख्यालयों से टेंडर जारी हो गए हैं। रायपुर का पहला सेंटर गांधी मैदान में स्थित कांजी हाउस कांप्लेक्स और दूसरा मंगलम अग्रसेन चौक में खुलेगा। सूडा एसीईओ सौमिल रंजन चौबे के मुताबिक इन सेंटरों के संचालन का ठेका एल-वन वाली कंपनी को दिया जाएगा। यह तय है कि अभी प्राइवेट लैब में जो फीस ली जाती है उसकी 50 फीसदी ही रकम आम लोगों को इन सेंटरों में जांच के लिए देना होगी। रायपुर का पहला सेंटर जुलाई के आखिर तक खुल जाएगा।