January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | पुलिस जवान पर टिफिन बम लगाकर दहशत फैलाने का आरोप, क्या सच कह रहे ग्रामीण ?

1 min read
Spread the love

Police jawan accused of spreading panic by planting tiffin bombs, are the villagers telling the truth?

कोण्डागांव। कोण्डागांव जिले के ग्राम पंचायत कुरुसनार के ग्रामीणों ने पुलिस जवान पवन नेताम पर गांव के सड़क किनारे टिफिन बम लगाकर गांव में दहशत फैलाने का आरोप लगाया है।

दरअसल, गांव के सरपंच ने बताया कि स्वंय जवान को सड़क किनारे बम लगाते हुए देखा, जिसकी जानकारी तत्काल मर्दापाल के थाना प्रभारी को फोन कर के दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मर्दापाल थाना प्रभारी कुछ देर में पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के सामने ही टिफिन बम को निकाला, और साथ ही वायर व बैटरी को भी जब्त कर ले गये।

ग्रामीणों ने शिकायत पत्र भी भेजा –

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने जांचकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया था। मगर 2 माह के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं किये जाने पर ग्रामीणों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन व पुलिस अधीक्षक के नाम दिनांक 3 जून को शिकायत पत्र भेजा है।

ग्रामीणों ने पहचाना पुलिस को –

बड़ेकुरुसनार के सरपंच सोमनाथ, बेलकू राम नाग, रामनाथ कोराम व अन्य ग्रामीणों ने दावा किया कि 18 अप्रैल की सुबह लगभग 7 बजे बड़े कुरुसनार मातागुड़ी के सामने मर्दापाल जाने वाली सड़क किनारे एक व्यक्ति गढ्ढा खोदकर जमीन पर कुछ गाढ़ते दिखाई दिया था। व्यक्ति को देख जब उस स्थान की ओर पहुंचने लगे तो ग्रामीणों को नजदीक आता देख वह व्यक्ति स्कूटी में फावड़ा लेकर भाग गया, लेकिन ग्रामीणों व्यक्ति को जवान पवन नेताम के रूप में पहचान लिया था। तथा खोदे हुए स्थान पर पहुंच ग्रामीणों ने देखा वायर बैटरी सहित गड्ढे में टिफिन बम दिखाई दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्कालिक थाना प्रभारी मर्दापाल जी एस टंडन को फोन पर टिफिन बम लगाने की सूचना दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *