January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | 2 करोड़ 10 लाख का गांजा जब्त करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नारियल की आड़ में चला रहे थे कारोबार

1 min read
Spread the love

Police got huge success in seizing ganja worth 2 crore 10 lakhs, running business under the guise of coconut

कोंडागांव। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में कोंडागांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मेटाडोर में नारियल के नीचे छिपाकर गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर करीब 2 करोड़ 10 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है।

पूरा घटनाक्रम कोंडागांव थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 28 फरवरी को मुखबिर से पुलिस अधिकारियों को बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी किए जाने की खबर मिली थी। खबर पुख्ता होने के पर कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी शुरू कराई गई। मदार्पाल तिराहा चेक पोस्ट कोण्डागांव में नाकाबंदी कर जगदलपुर तरफ से आ रही एक सफेद रंग की मेटाडोर वाहन क्रमांक HR38 Z 0280 को रोककर के चेक किया गया। मेटाडोर में बैठे दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर ड्रायविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रवि,दिल्ली का रहने वाला बताया, वही उसका साथी राकेश कुमार रजावाल थाना गोंडा जिला अलीगढ़ उ0प्र0 का होना बताया गया। सफेद रंग के टाटा कंपनी का मेटाडोर वाहन के पीछे डाला का हिस्सा पीले रंग के तिरपाल से पुरी तरह से ढका हुआ था। तिरपाल को हटाकर चेक करने पर डाला में नारियल के बीच में सफेद रंग के प्लास्टिक के 38 बोरियों में 206 पैकेट में लाल भूरे रंग के सेलो टेप से चिपका हुआ अवैध गांजा 1050 किलोग्राम जप्त किया गया है। जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *