Cg Big News | 1 करोड़ 52 लाख का गांजा जब्त करने में मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, सबसे बड़ी कार्यवाही
1 min readPolice got big success in seizing ganja worth 1 crore 52 lakhs, biggest action
कबीरधाम। चिल्फ़ी पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है, यहां पुलिस ने 1 करोड़ 52 लाख लगभग 4 क्विंटल गाँजा जब्त किया हैं। गांजा प्रकरण में जिले की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, चिल्फ़ी पुलिस ने एक ही दिन दो अलग-अलग वाहनों से गांजा तस्करी करते 3 तस्कर और दो वाहन सहित आरोपीयों को गिरफ्तार किया हैं।
पहला मामला –
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुख्य मार्ग पर रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही हुंडई i20 कार व टाटा अल्ट्रा 1412 ट्रक वाहन जिस में बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी चिल्फी ने हमराह स्टाफ के साथ थाने के सामने मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से संदिग्ध हुंडई i20 कार क्रमांक यूपी 15 बीबी 2225 को रुकवाया, जो बेरिकेट को ठोकर मारते हुए ग्राम पगवाही के आगे मोड़ के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
टीम ने जब तलाशी ली तो कार की पीछे सीट में 7 पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ गांजा मिला जो 36.560 किलो ग्राम हैं, पुलिस ने चालक विवेक चौहान उम्र (46 साल), अरुण गरडिया उम्र (35 वर्ष) मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया हैं। वही जब्त किये गए गांजे की कीमत 1 लाख 66 हजार 800 हैं और हुंडई i20 कार की कीमत 03 लाख रूपये हैं।
दूसरा मामला –
दूसरी गाड़ी टाटा अल्ट्रा 1412 ट्रक वाहन क्रमांक यूपी 17 ए टी 6904 को थाने के सामने मुख्य मार्ग पर बेरिकेटिंग के माध्यम से रुकवा कर तलाशी ली गई। वाहन के पीछे डाला में 37 पैकेट में खाकी रंग की टेप से लिपटा गांजा मिला, जो 350.720 कि.ग्रा. और इसकी कीमत 1 करोड़ 52 लाख 16 हजार हैं। साथ ही ट्रक की कीमत 8 लाख रुपये हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोह. अहसान उम्र (44 वर्ष) मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मामले के तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के सामने पेश कर जुडिशल रिमांड पर भेजा है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा।